IPL 2018: RCB Vs CSK : AB De Villiers Show takes RCB to mammoth 205/8, Match Highlights | वनइंडिया

2018-04-25 5


It was a dangerous inning of royal challengers between chennai Super Kings. MS Dhoni won the toss and invite RCB to bat first. RCB's Start was not good. Virat kohli gone early. After kohli departs, It was AB de villiers and De Kock show. Both batsman destroyed CSk bowlers and completed their FIFTY. RCB scored a total of 205 runs in 20 overs. You can catch live match of IPL every day from 4 pm and 8 pm on HotStar.

एमएस धोनी ने टॉस जीतकर विराट कोहली को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. आरसीबी की शुरुआत ठीक नहीं रही. विराट कोहली महज 18 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर के शिकार बने. लेकिन, इसके बाद एबी डीविलियर्स मैदान में आए और सब कुछ बदलकर रख दिया. क्विंटन डी कॉक और एबी की मार से कोई भी गेंदबाज नही बच पाया. दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए. हालांकि, डीविलियर्स और डी कॉक के आउट होने के बाद रनों की रफ्तार में जरुर ब्रेक लगी. लेकिन आरसीबी को 200 रन के पार पहुँचने से नहीं रोक पाए.